मोदी सरकार के रेल बजट की 10 खास बातें...
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार के पहला रेल लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस बजट की कुछ खास और बड़ी बातें इस प्रकार हैं...
नई गाड़ियां : सरकार ने बजट में 27 एक्सप्रेस ट्रेनें, 5 जनसाधारण एक्सप्रेस, 5 प्रीमियम गाड़ियां और 5 डेमू गाड़ियां चलाने की घोषणा की है। मुंबई को दो साल में 864 ईएमयू गाड़ियां चलाने की घोषणा की गई है। साथ 9 हाईस्पीड ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। हाईस्पीड ट्रेनों की 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी। हालांकि बुलेट ट्रेन कब चलेगी यह घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी, जिस पर सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी का असर दिखाई दे रहा है।
अगले पन्ने पर, रेलवे में एफडीआई की पेशकश...
* रेलवे में एफडीआई : रेलवे ने एफडीआई की पेशकश की है, जिसकी जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी। हालांकि रेलमंत्री ने कहा है कि एफडीआई या निजी भागीदारी सिर्फ परियोजना के लिए होगी। परिचालन को एफडीआई से दूर रखा जाएगा।