Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोबाइल पर लंबी बात करना खतरनाक!

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोबाइल फोन शक्ति सुनने
चंडीगढ़ (भाषा) , शुक्रवार, 10 अगस्त 2007 (09:41 IST)
मोबाइल पर लंबी बात करने के शौकीन अब सावधान रहें। जो लोग चार सालों से ज्यादा अवधि और 30 मिनट प्रतिदिन से ज्यादा समय तक मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं, वे सुनने की शक्ति खो सकते हैं।

पोस्ट गेजुएट इंस्टिट्‍यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के आटोलेरि के प्रमुख डॉ. नरेश पांडा ने कहा सुनने की शक्ति उसी कान की ज्यादा खत्म होती है, जिसका उपयोग मोबाइल पर बात करने के लिए किया जाता है।

यदि कान भराभरा लगता हो, कान गर्म लगता हो, अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हों तो यह बुरा संकेत है, जिसे दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए।

पांडा ने कहा कि मोबाइल पर किए गए इस अध्ययन का उद्देश्य यह पता करना था कि यदि लंबे समय तक मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता है तो इसका श्रवण शक्ति और केंद्रीय आडिटरी पाथवे पर कोई असर होता है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह अध्ययन 18 से 45 साल के उम्र के जीएसएम हैंडसेट प्रयोग करने वाले लोगों पर किया गया।

यह पूछने पर कि क्या लोगों को मोबाइल फोन का प्रयोग बंद कर देना चाहिए? उन्होंने कहा यह एक प्राथमिक अध्ययन है और हमारा मकसद लोगों में डर फैलाना नहीं है। हम बस इतना कह रहे हैं कि लोगों को मोबाइल का उपयोग कम कर देना चाहिए और ईयर फोन का उपयोग करना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi