Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राखी सावंत: कर सकती हूं रामदेव का ब्रह्मचर्य भंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाबा रामदेव
, गुरुवार, 15 सितम्बर 2011 (19:55 IST)
WD
FILE
आइटम गर्ल राखी सावंत चर्चा में बने रहने के लिए जो करे वो कम है। अपने शो की लांचिंग के दिन उन्होंने कहा था कि वे बाबा रामदेव से शादी करना चाहती है। उनके इस कथन से शो और राखी दोनों को चर्चा मिली थी।

हाल ही में जी टीवी के शो सारेगामापा में हिस्सा लेने आए बाबा से जब पूछा गया कि राखी द्वारा कहीं गई बातों पर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि राखी जैसे इंसान केवल चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह की बेमतलब बातें किया करते हैं।

राखी ने पलटवार किया और सारी हदें पार करते हुए योग गुरू को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जिस तरह से मेनका ने विश्वामित्र की तपस्या भंग की थी वैसे ही मैं बाबा रामदेव की तपस्या भंग कर दूंगी। वे यही नहीं रूकी। उन्होंने बेशर्मी से यह भी कहा कि यदि मौका मिले तो मैं अपनी अदाओं से बाबा रामदेव का ब्रह्मचर्य भी भंग कर सकती हूं।

राखी ने बाबा रामदेव को रिएलिटी शो बिग बॉस में उनके साथ आने का न्यौता देते हुए कहा कि बाबा रामदेव बिना दाढ़ी के बेहद आकर्षक लगेंगे और इस शो में वे अपनी अदाओं से बाबा को पटा लेंगी। जिस दिन बाबा रामदेव तैयार हो जाएंगे उस दिन वो शादी भी कर लेंगी।

राखी के मुताबिक उन्हें कई लोगों ने कहा कि बाबा रामदेव बदसूरत है, लेकिन उन्हें मेरा कहना है कि जब दिल लगा गधी से तो परी क्या चीज है। वे दुनिया के लिए बाबा रामदेव होंगे, लेकिन मेरे लिए तो स्वामी रामदेव हैं।

गौरतलब है कि जब बाबा रामदेव रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे थे तो राखी सावंत ने बाबा के अनशन को नौटंकी बताते हुए कहा था कि वो गंदी राजनीति खेल कर लोगों की भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi