Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोजेदार को रोटी खिलाई, संसद में हंगामा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें संसद
नई दिल्ली , बुधवार, 23 जुलाई 2014 (13:13 IST)
नई दिल्ली। राजधानी के महाराष्ट्र सदन में शिवसेना सांसदों द्वारा एक रोजेदार को जबरन रोटी खिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संसद में भी बुधवार को इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
FILE

संसद में कांग्रेस ने मामला उठाते हुए कहा कि 17 जुलाई को शिवसेना के सांसदों ने महाराष्ट्र सदन के एक मुस्लिम कर्मचारी को रोजा होने के बावजूद जबरन रोटी खिलाई गई। इस मामले में शिवसेना के सभी 11 सांसदों पर आरोप है। इस संबंध में एक वीडियो भी जारी हुआ है।

शिवसेना सांसद अनंत गीते ने लोकसभा में कहा कि सदन में झूठी जानकारी दी गई है। विपक्ष के आरोप निराधार हैं। हमने ऐसा कुछ नहीं किया, जैसा विपक्ष द्वारा कहा जा रहा है। रमजान पवित्र महीना है और रोजे का हम भी सम्मान करते हैं। पार्टी सांसद हेमंत गोडसे ने भी आरोपों से इनकार किया है। सांसद संजय राउत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले को दबाने के लिए इसे धार्मिक रूप दिया जा रहा है।

लोकसभा में हाथापाई की नौबत : इसी मामले में लोकसभा में हाथापाई की नौबत आ गई, जब मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी में तकरार हो गई।

जब मामले ने तूल पकड़ा तो दोनों एक दूसरे की ओर बढ़ते देखे गए। उनके बीच तीखी झड़प हुई। हालांकि बाद में रमेश बिधूड़ी ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांग ली। मामले में शोर शराबे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई भी कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi