ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वरिष्ठ पत्रकार जहांगीर पोचा का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें वरिष्ठ पत्रकार जहांगीर पोचा निधन
, शनिवार, 12 जुलाई 2014 (15:41 IST)
FILE
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार जहांगीर पोचा का शनिवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से गुड़गांव में निधन हो गया। पोचा ‘न्यूज़ एक्स’ चैनल के प्रधान संपादक (एडिटर इन चीफ) थे और वे फिलहाल आईटीवी ग्रुप के वरिष्ठ संपादकीय सदस्य के तौर पर कार्यरत थे। वरिष्ठ संपादकीय सदस्य ही चैनल का नियंत्रण करता है।

न्यूज़ एक्स के पत्रकारों ने बताया कि पोचा ने गुड़गांव स्थित अपने आवास पर सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

इससे पहले वे ‘बिज़नेस वर्ल्ड’ के संपादक और ‘बोस्टन ग्लोब’ के लिए चीनी संवाददाता के तौर पर कार्य कर चुके थे। उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोचा को टीवी, प्रिंट और सोशल मीडिया की प्रखर आवाज के तौर पर याद किया जाएगा।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘जहांगीर पोचा के निधन की खबर से चकित और दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ प्रधानमंत्री ने फिर से ट्विट किया, ‘कई मुद्दों पर उनकी बेबाक और पैनी दृष्टि को हमेशा याद किया जाएगा।’

समाचार चैनलों के संपादकों की शीर्ष संस्था ‘ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन’ (बीईए) ने पोचा के निधन को टीवी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति बताया है। संस्था में सदस्य के तौर पर प्रमुख समाचार चैनलों के संपादक होते हैं। बीईए ने वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ एक्स चैनल के प्रमुख संपादक जहांगीर पोचा के निधन पर शोक जताया है और टीवी पत्रकारिता के लिए इसे बड़ी क्षति बताया है।

बीईए अध्यक्ष शाजी जमान और महासचिव एनके सिंह ने बयान जारी कर बताया कि जहांगीर हमारे बेहद निकटतम सहकर्मी थे और वे बीईए की गतिविधियों में मार्गदर्शन करने का काम करते थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi