Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाईएसआर का निधन, रोसैया बने मुख्यमंत्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें वाईएस राजशेखर रेड्डी
हैदराबाद (भाषा) , गुरुवार, 3 सितम्बर 2009 (22:33 IST)
आंध्रप्रदेश में कांग्रेस का मजबूत जनाधार तैयार करने वाले राज्य के करिश्माई मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। उनके स्थान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य के वित्तमंत्री के. रोसैया को गुरुवार शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

PTI
रेड्डी के निधन से स्तब्ध राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देकर शोक संतप्त जनभावनाओं की अगुवाई की। रेड्डी के सम्मान में केन्द्र और राज्य स्तर पर राष्ट्र ध्वज झुका दिए गए और राजकीय स्तर पर शोक घोषित किया गया।

इस 59 वर्षीय करिश्माई नेता का कल उनके पैतृक कस्बे में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी सहित अनेक नेता शामिल होंगे।

रेड्डी को लेकर बेल-430 हेलिकॉप्टर कल सुबह साढ़े आठ बजे यहाँ के बेगमपेट हवाई अड्डे से चित्तूर रवाना हुआ था और एक घंटे बाद ही हेलिकॉप्टर का रेडियो संपर्क टूट गया। उन्हें तलाशने के लिए जमीन से लेकर आकाश तक सारे संसाधन लगा दिए गए लेकिन तकरीबन 23 घंटे की खोज के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा ही कुरनूर के निकट मिल पाया। नल्लामलाई पहाड़ियों से टकरा कर हेलिकॉप्टर में विस्फोट हो गया था।

हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मुख्यमंत्री के साथ सफर कर रहे उनके प्रधान सचिव के सुब्रमणयम, मुख्य सुरक्षा अधिकारी एएससी वेस्ली और पायलट ग्रुप कैप्टन एसके भाटिया और सह पायलट एमएस रेड्डी की भी मौत हो गई।

रेड्डी सरकार में वित्त मंत्री रहे रोसैया को राज्यपाल नारायण दत्त तिवारी ने राजभवन में एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने अकेले शपथ ली। आंध्रप्रदेश सरकार ने रेड्डी के सम्मान में आज से नौ सितंबर तक राजकीय शोक की घोषणा की है।

इस दौरान पूरे आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा और कोई सरकारी काम काज नहीं होगा। प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज आज बंद रहे और कल अंत्योष्टि के दिन भी बंद रहेंगे।

रेड्डी का पार्थिव शरीर जनता के दर्शन के लिए हैदराबाद में रखा जाएगा और कल अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहनगर कडप्पा में पुलिवंदला ले जाया जाएगा, जहाँ कल ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेड्डी के निधन पर संवेदना प्रकट की गई और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने का फैसला किया गया। इस दौरान आज और कल देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और आंध्रप्रदेश में कल केन्द्र सरकार के कार्यालय भी बंद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और अनेक राजनीतिक नेताओं ने रेड्डी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और उन्हें आमजन का ऐसा नेता बताया, जिसने लोगों की अथक सेवा की।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने रेड्डी के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें किसानों और समाज के कमजोर वर्ग का नेता बताया।

रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बुलाई गई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद सोनिया ने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में रेड्डी ने समाज के हर वर्ग विशेषकर किसानों और समाज के गरीब वर्गों के उन्नयन के लिए काम किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह आंध्रप्रदेश के अपने लोकप्रिय और ओजस्वी नेता तथा मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के दुखद एवं असामयिक निधन से स्तब्ध और गहरे सदमें में है।

मुख्य सचिव ने कहा कि हेलिकॉप्टर राज्य के दक्षिणी छोर पर 600 किलोमीटर दूर स्थित चित्तूर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन खराब मौसम के कारण रास्ता भटककर अपने नियमित मार्ग से 18 किलोमीटर पूर्व निकल गया और कुरनूल जिले में नल्लामाला पर्वत श्रृंखला में रूद्रकोदुरू की तरफ दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रेड्डी एक कल्याणकारी योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के सिलसिले में जनता के साथ सीधे संवाद के लिए चित्तूर में एक गाँव का औचक निरीक्षण करने जा रहे थे।

रेड्डी और उनके साथ गए चार अन्य लोगों के जले हुए शव सवेरे साढ़े आठ बजे के करीब भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने कई घंटे के हवाई और जमीनी खोज अभियान के बाद ढूँढ निकाले। यह शव अत्माकुर से आठ किलोमीटर दूर कुरनूल के 39 किलोमीटर पूर्व में एक पहाड़ी पर मिले और लगातार वर्षा के कारण सड़ने लगे थे।

रक्षा राज्य मंत्री एमएम पल्लम राजू ने हादसे के पीछे किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया। नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हादसे की वजह मालूम करने के लिए जाँच शुरू की गई है।

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर रूद्रकादुरू से 10 किलोमीटर दूर बेहद दुर्गम इलाके में गिरा, जहाँ पहुँचने के लिए सेना के कमांडो को रस्सी से उतरना पड़ा था। हादसे में आंध्रप्रदेश एविएशन कॉरपोरेशन का हेलिकॉप्टर टुकड़े-टुकड़े हो गया। उसका पीछे का कुछ भाग साबुत बचा।

पुलिस महानिदेशक एसएसपी यादव ने बताया कि शुरू में तीन शव मिले और उसके बाद कुछ दूरी पर चौथा शव मिला, जबकि पाँचवा शव तलाश करने में कुछ वक्त लगा। हमने पोशाकों से शवों को पहचाना।

वाईएस राजशेखर रेड्डीः एक जननेता का जाना
सियासत में अजेय रहे वाईएसआर
वंचितों का मर्म समझने वाले करिश्माई नेता
पुलिवेंदाला में होगा रेड्डी का अंतिम संस्कार
खालीपन भरने में लगेगा लंबा वक्त-कांग्रेस
रेड्‍डी का पार्थिव शरीर हैदराबाद पहुँचा
वाईएसआर के उत्तराधिकारी के लिए होड़ शुरू
एसएमएस से लगा हेलिकॉप्टर का पता
ऊर्जावान मुख्यमंत्री थे रेड्डी-राष्ट्रपति
आंध्रप्रदेश में सात दिनों का राजकीय शोक
हेलिकॉप्टर के लापता होने का ब्योरा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi