विधाता के घर देर है, अंधेर नहीं-राजनाथ
रांची , सोमवार, 30 दिसंबर 2013 (09:43 IST)
रांची। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक महिला की कथित जासूसी के मामले में केन्द्र सरकार द्वारा जांच आयोग बनाने के फैसले की तीखी आलोचना की और मोदी के हर मामले में बेदाग निकलने का दावा करते हुए कहा, ‘विधाता के घर देर है, अंधेर नहीं है।’ भाजपा की रविवार कोयहां आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक महिला की कथित जासूसी के मामले में केन्द्र सरकार द्वारा जांच आयोग बनाने के फैसले की तीखी आलोचना की और इसे उसकी राजनीति साजिश बताया। उन्होंने इस मामले में गुजरात सरकार द्वारा जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाए जाने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा एक दो अन्य मामलों को जोड़कर अलग न्यायिक जांच आयोग बनाए जाने को पूरी तरह गलत और पूर्वाग्रहग्रस्त बताया।उन्होंने कहा, बारह वर्ष पूर्व गुजरात में एक दंगा हुआ और कांग्रेस और अन्य अनेक दलों ने सिर्फ उसे पकड़ कर लगातार मोदी को बिना किसी कारण के पूर्वाग्रहग्रस्त होकर घेरने की कोशिश की है। लेकिन हर बार मोदी बेदाग निकलते हैं। हाल में अहमदाबाद की एक अदालत ने भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल द्वारा मोदी को दी गई क्लीन चिट को सही पाया। मोदी इस मामले से पूरी तरह पाक साफ होकर निकले हैं।उन्होंने कहा, इसके बावजूद एक बार फिर मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस ऐसा गलत कार्य कर रही है लेकिन इससे नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और चरित्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है क्योंकि विधाता के घर देर है, अंधेर नहीं। उन्होंने मथुरा में कृष्ण के खिलाफ कंस और अयोध्या में राम के खिलाफ मंथरा की साजिशों का उदाहरण दिया और दावा किया, राम और कृष्ण की तरह मोदी ही अंतत: विजई होंगे। (भाषा)