Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिक्षा में भी हो प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल-प्रतिभा

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
नई दिल्ली , गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (20:11 IST)
PIB
शिक्षा में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर देते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा कि भारत सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस शक्ति का इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में भी होना चाहिए तथा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होना चाहिए।

राष्ट्रपति ने इग्नू के रजत जयंती वर्ष के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आईटी के क्षेत्र में भी नेतृत्व करने वाले देश के तौर पर उभरा है। हमें इस शक्ति का शिक्षा और ज्ञान के प्रसार में पूरी तरह इस्तेमाल करना चाहिए।

पाटिल ने कहा कि सूचना संचार प्रौद्योगिकी के जरिये राष्ट्रीय शिक्षा मिशन की शुरुआत इस साल फरवरी में हुई थी, जिससे 20 हजार कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। मेरा विश्वास है कि यह पहल उच्च शिक्षा में आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी।

उन्होंने आज दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि श्रीमती गाँधी की स्मृति में इग्नू की स्थापना हुई थी। वे चाहती थीं कि देश में सभी तक शिक्षा पहुँचे। इसके लिए वह प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में विश्वास रखती थीं।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने शिक्षा के प्रसार के लिए मुक्त और दूरस्थ शिक्षा प्रणाली की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय प्रणाली लचीली और नवोन्मेषी होने के साथ समाज के बड़े तबके का कौशल बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi