शिवराज ने भी की थी '5 स्टार' धरने की तैयारी..!
नई दिल्ली। भाजपा ने कहा है कि आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द का धरना असंवैधानिक है, लेकिन भगवा पार्टी भूल गई कि फरवरी 2011 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी धरने की तैयारियां की थीं। उस समय शिवराज के धरने को न सिर्फ '5 स्टार धरना' करार दिया था बल्कि उसे मुख्यमंत्री की नौटंकी भी कहा गया था।
शिवराजसिंह चौहान ने यह धरना हालांकि स्थगित कर दिया था, लेकिन चौहान किसानों के हित में केन्द्र सरकार से 2400 करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। साथ ही वे राज्य के हिस्से का कोयला भी मांग रहे थे।उस समय इस पूरी नौटंकी को नाम दिया गया था- 'सविनय अवज्ञा उपवास'। हालांकि उस समय भाजपा को संविधान याद आया था, न ही मुख्यमंत्री पद की गरिमा। इतना ही नहीं इस 'हाई प्रोफाइल धरना' के लिए प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारियां भी गई थीं।
क्या समानता है केजरीवाल और शिवराज के धरने में.... पढ़ें अगले पेज पर...
वर्तमान में दिल्ली की सड़क पर धरना दे रहे केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने धरने की चेतावनी तो पहले दे दी थी, लेकिन इसके लिए कोई 'खास' तैयारी नहीं थी, लेकिन अतीत में शिवराज के धरने को देखें तो इसके लिए काफी तैयारियां की गई थीं।