Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संसद की कैंटीन में मिलेगा आईटीसी, हल्दीराम, एमटीआर का भोजन

हमें फॉलो करें संसद की कैंटीन में मिलेगा आईटीसी, हल्दीराम, एमटीआर का भोजन
नई दिल्ली , बुधवार, 13 अगस्त 2014 (00:04 IST)
FILE
नई दिल्ली। संसद की कैंटीन में खराब खाने को लेकर हुए हंगामे के बाद सांसदों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराने के लिए शीर्ष के निजी कैटर्स को ठेका दिया जाएगा।

रेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ‘हमने निजी केटर्स के प्री-कूक्ड भोजन मुहैया कराने के संबंध में मंजूरी के लिए लोकसभा के महासचिव को पत्र लिखा है और जरूरी अनुमति मिलते ही नई सेवा शुरू कर देंगे। वर्तमान में संसद की कैंटीन उत्तर रेलवे चलाता है।

अधिकारी ने कहा कि ‘हमने इस काम के लिए तीन केटर्स आईटीसी, हल्दीराम और एमटीआर को चुना है। ‍उन्होंने कहा कि संसद में सामिष और निरामिष दोनों ही भोजन मिलेंगे।

रेलवे की ओर से संसद की कैंटीन के लिए जो मेन्यू तय किया गया है उसमें मटर पुलाव, राजमा चावल, जीरा चावल, हैदराबादी बिरयानी, चिकन चेट्टीनाड, पोंगल, दाल मखनी, नवरत्न कोरमा शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi