Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सात दिन तक नहीं नहा पाए बिग बी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली , रविवार, 3 अक्टूबर 2010 (13:08 IST)
FILE
कभी फ्रेंच कट तो कभी फुल क्लीन शेव, नित नए-नए रुपों से अपने प्रशंसकों के बीच आने वाले बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी पहली फिल्म में अपनी दाढ़ी के कारण सात दिन तक नहा भी नहीं पाए थे।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मेरी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी के निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास बहुत सादा जीवन जीते थे और उनकी फिल्में भी बहुत कम पैसों में बनतीं थीं।

उन्होंने लिखा है कि हम इस फिल्म की शूटिंग के लिए ट्रेन की तीसरी श्रेणी में बैठ कर गोवा गए। उसके बाद हमने बस से यात्रा की। वहाँ हम एक सरकारी फॉरेस्ट ऑफिस में रुके, जहाँ पूरी यूनिट फर्श पर सोती थी।

अब्बास साहब अपनी फिल्म के मेकअपमैन के तौर पर पंढरी जुकर को नहीं ले सकते थे और इसलिए हम अपना मेकअप जरूरत के हिसाब से खुद ही करते थे।

अमिताभ के मुताबिक ज्यादातर समय हम मेकअप करते ही नहीं थे, पर एक ऐसा समय आया, जब मुझे नकली दाढ़ी की जरूरत पड़ी और पंढरी को बुलाया गया। पंढरी और अब्बास साहब काफी करीब थे और पंढरी वहाँ आए, लेकिन इसमें एक परेशानी थी।

उन्होंने आगे लिखा कि पंढरी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और सिर्फ एक दिन के लिए ही आ सकते थे, लेकिन दाढ़ी की जरूरत सात दिन के लिए थी। पंढरी ने मेरे चेहरे पर दाढ़ी लगाई और चले गए।

अमिताभ ने लिखा है कि इसके बाद मुझे सात दिन तक दाढ़ी को बिना नुकसान पहुँचाए ऐसे ही रहना था। रात को भी मैं ऐसे ही सोता था। यहाँ तक कि मैं सात दिन तक नहाया भी नहीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi