Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सितारवादक रवि शंकर की बेटी का हुआ रेप

Advertiesment
हमें फॉलो करें रवि शंकर की बेटी का रेप
नई दिल्ली , बुधवार, 13 फ़रवरी 2013 (12:22 IST)
FILE
नई दिल्ली। दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, तरक्की के कितने ही नए रास्ते खुल गए लेकिन क्या महिलाओं के प्रति समाज की सोच में फर्क आया है? इसी सवाल को आधार बनाकर प्रसिद्ध सितारवादक रवि शंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने खुलासा किया है कि बचपन में उनका भी यौन शोषण हुआ है और यह उस व्यक्ति ने किया है, जिस पर उनके माता पिता बहुत भरोसा करते थे।

31 वर्षीय अनुष्का शंकर का यह खुलासा सनसनीखेज़ है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर आवाज़ उठाने की एक कोशिश करते हुए वेबसाइट चेंज डॉट ओआरजी पर 'वन बिलियन राइजिंग' कैंपेन में अपने अनुभव बांटे। अनुष्का ने यौन शोषण से पीढ़ित महिलाओं का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा, 'जब मैं बच्ची थी तब मेरा यौन और मानसिक शौषण कई सालों तक होता रहा। मेरे साथ यह घिनौनी हरकत एक ऐसे शख्स ने की थी जिस पर मेरे माता-पिता बहुत अधिक विश्वास करते थे। जैसे-जैसे मैं बड़ी हो रही थी मैंने जबरन छूए जाने और गालियां बर्दाश्त की हैं। मेरे साथ ऐसी कई चीजें हो चुकी हैं, जिनसे निपटना मुझे नहीं आता था।'

वेलेंटाइन डे के मौके पर इस वेबसाइट पर एक कैंपेन चलाया जा रहा है जिसमें दुनिया भर की महिलाओं और पुरुषों से एक साथ आकर यह कहने की अपील की जा रही है, 'अब बहुत हो चुका। महिलाओं के खिलाफ हिंसा अब बंद होनी चाहिए।' (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi