Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनिया और हेमा आमने-सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनिया गाँधी हेमा मालिनी
नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 10 अगस्त 2007 (18:37 IST)
उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान शुक्रवार को राजनीतिक स्टार सोनिया गाँधी और सिने स्टार हेमा मालिनी को कुछ खट्टे-मीठे क्षणों का सामना करना पड़ा।

मतदान के बाद हेमा मालिनी लौटने के लिए लिफ्ट के पास पहुँचीं, लेकिन बार-बार बटन दबाने के बावजूद लिफ्ट नहीं खुली। इसी बीच स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के सुरक्षाकर्मियों की गतिविधियाँ अचानक बढ़ गईं, जिनसे यह आभास हो गया कि संभवत: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी किसी भी क्षण वहाँ पहुँचने वाली हैं।

इतने में लिफ्ट का दरवाजा खुला और उसमें से सोनिया गाँधी कई कांग्रेसी नेताओं और सुरक्षाकर्मियों के साथ बाहर आईं। लाल रंग की फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहने हेमा और गहरे नीले रंग की धारीदार साड़ी तथा हरे रंग का ब्लाउज पहने सोनिया के बीच अभिवादन का आदान प्रदान हुआ और सोनिया अपने खास अंदाज में तेजी से चलते हुए मतदान केन्द्र की ओर बढ़ गईं।

हेमा फिर लिफ्ट का बटन दबाने लगीं, लेकिन लिफ्ट तब भी नहीं खुली। कुछ देर तक वह ऐसा प्रयास करती रहीं, मगर लिफ्ट नहीं खुली। इस बीच लगभग 7 मिनट बाद सोनिया मतदान करके वापस आ गईं और उनके आते ही लिफ्ट खुल गई।

सोनिया सीधे लिफ्ट में चली गईं और वहाँ खड़ी हेमा के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। लिफ्ट में वह जाएँ, या न जाएँ? यह झिझक उनके हावभाव से साफ नजर आ रही थीं। इसी बीच सोनिया के साथ आईं केन्द्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने इस बात का आभास कर लिया और खुद बाहर रहकर हेमा से लिफ्ट में जाने को कहा।

हेमा फिर कुछ झिझकीं लेकिन रेणुका ने उन्हें फिर अंदर जाने को कहा। हेमा ने अपने कदम लिफ्ट की ओर बढ़ दिए और वे सोनिया के साथ लिफ्ट में चली गई जबकि रेणुका बाहर ही रह गईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi