Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पॉट फिक्सिंग: हरभजन पर भी शक, होगी पूछताछ

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग
नई दिल्ली , बुधवार, 29 मई 2013 (09:22 IST)
FILE
नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग में कई खिलाड़ियों पर पुलिस की नजर है एक ओर जहां सुरेश रैना, आरपी सिंह, रुद्र प्रताप सिंह और भुवनेश्वर कुमार पर पुलिस की तेड़ी नजर है वहीं अब स्पिन के धुरंधर हरभजन सिंह भी फंसते नजर आ रहे हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मुंबई पुलिस हरभजन सिंह से पूछताछ कर सकती है। आईपीएल में हरभजन मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हैं। खबर के मुताबिक विंदू दारा सिंह ने श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन से हरभजन से दोस्ती बढ़ाने के लिए कहा था।

हरभजन के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन खिलाड़ियों से भी पूछताछ हो सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स के इन तीनों खिलाड़ियों से मयप्पन और विंदू के साथ नजदीकी रिश्ते बताए जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि फिक्सिंग के आरोप में विंदू दारा सिंह और सट्टेबाजी के आरोप में श्रीनिवासन के दामाद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि इससे पहले श्रीसंथ, चंदीला और एक अन्य को पुलिस ने तिहाड़ का रास्ता दिखा दिया गया है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi