Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मिता को लेकर नहीं खोले शिवसेना ने पत्ते

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्मिता सालस्कर
मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 3 फ़रवरी 2009 (16:52 IST)
मुंबई हमलों में शहीद हुए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर की पत्नी को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने से जुड़ी खबरों पर शिवसेना ने फिलहाल पत्ते नहीं खोले हैं। उसका कहना है वक्त आने पर उचित प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।

शिवसेना के प्रवक्ता नीलम गोरहे ने बताया पार्टी नेतृत्व उचित समय पर उचित उम्मीदवार के नाम पर निर्णय करेगा। स्मिता सालस्कर को चुनाव में उतारने के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा की जा रही चर्चा की उन्हें जानकारी नहीं है।

पुलिस बल में शामिल होने से पहले विजय सालस्कर शिवसेना के शाखा प्रमुख थे। स्मिता ने हाल ही में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास 'मातोश्री' में उनसे मुलाकात की थी।

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान ठाकरे ने सालस्कर की बहादुरी का गुणगान किया था। स्मिता सालस्कर ने की अपनी यात्रा को शिष्टाचार मुलाकात बताया था। उन्होंने कहा था बाल ठाकरे मेरे पिता के समान हैं। इसका कोई राजनीतिक अर्थ निकालना गलत होगा।

मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट शिवसेना का गढ़ है, लेकिन पार्टी 2004 के चुनाव में यह सीट हार गई थी। शिवसेना के उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड़ से यह सीट हार गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi