Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉलीवुड फिल्में करना चाहती हैं पेरिस हिल्टन

Advertiesment
हमें फॉलो करें पेरिस हिल्टन
मुंबई , शनिवार, 24 सितम्बर 2011 (22:41 IST)
PTI
अंतरराष्ट्रीय हस्ती पेरिस हिल्टन ने कहा है कि वे बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करना पसंद करेंगी और उन्हें उपयुक्त स्क्रिप्ट का इंतजार है।

यहां किसी काम के सिलसिले में आईं पेरिस ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया गया है। मैं बॉलीवुड फिल्म करना पसंद करूंगी। बॉलीवुड फिल्में अच्छी होती हैं और मैं उन्हें पसंद करती हूं, लेकिन मैं उपयुक्त स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हूं।

जब उनसे उनके रियलिटी शो ‘बेस्ट फ्रेंड्स फोरएवर’ की अवधारणा को यहां लाने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मैं ऐसा करना पसंद करूंगी, लेकिन फिलहाल मैं व्यवस्त हूं।

बीएफएफ एक हिट शो है, जहां पेरिस अपने सबसे अच्छी दोस्त की तलाश करती हैं। यह शो वर्ष 2008 में पहले अमेरिका में शुरू किया गया और बाद में ब्रिटेन एवं संयुक्त अरब अमीरात में।

जब उनसे इन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि वे ‘कॉफी विद करन’ में शिरकत करेंगी और दूसरा कि कई बॉलीवुड हस्तियां उनके लिए एक बड़ी पार्टी करने जा रहे हैं, तब उन्होंने उसे अटकल कहकर खारिज कर दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi