Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तुर्किए भूकंप में 1 भारतीय की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 25000 के पार

हमें फॉलो करें तुर्किए भूकंप में 1 भारतीय की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 25000 के पार
, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (21:58 IST)
नई दिल्ली। तुर्किए में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक का शव शनिवार को उस होटल के मलबे से मिला, जहां वह ठहरा हुआ था। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के निवासी और बेंगलुरु की एक कंपनी में कार्यरत विजय कुमार गौड़ एक आधिकारिक काम के सिलसिले में तुर्किए गए थे। इस बीच, भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25 हजार के पार हो गया है। 
 
भारतीय दूतावास ने ट्‍वीट कर कहा कि हम दुख के साथ बता रहे हैं कि भूकंप के बाद लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार का शव मालट्या में एक होटल के मलबे से बरामद किया गया है। विजय व्यापारिक यात्रा पर थे। इस भूकंप में कई अन्य भारतीय भी हताहत हुए हैं। 
भारतीय दूतावास ने कहा कि उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना, हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं। विजय 24 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के एक कमरे में रुके हुए थे। विदेश मंत्रालय बेंगलुरु में उस कंपनी के संपर्क में है, जहां वह कार्यरत थे।

ओम के टैटू से हुई पहचान : यहां उनके परिवार ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों के हवाले से कहा कि उनका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। गौड़ के हाथों पर ‘ओम’ का टैटू था, जिससे उनकी पहचान हुई।
 
गौड़ पौड़ी जिले में कोटद्वार के पदमपुर इलाके के निवासी थे। शुक्रवार को उनके कपड़े मिले थे। तुर्किए में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि हमें यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि तुर्किए में 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से लापता विजय कुमार के अवशेष मालत्या होटल के मिले अवशेषों में पाए गए हैं और उनकी पहचान कर ली गई है। वह वहां एक कारोबारी दौरे पर गए थे।
 
गौड़ की पत्नी और बेटा सकारात्मक खबर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन किसी अनहोनी की उनकी आशंका सच साबित हो गई। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए पड़ोसी और मित्र गौड़ के घर पहुंचे। परिवार के सूत्रों ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों के हवाले से बताया कि उनके शव को सबसे पहले इस्तांबुल और उसके बाद दिल्ली लाया जाएगा। उनके शव के कोटद्वार पहुंचने में तीन दिन लग सकते हैं।
 
दूतावास ने ट्विटर पर कहा कि उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। हम उनके अवशेष को उनके परिवार तक जल्द से जल्द पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं। उनके बड़े भाई अरुण कुमार गौड़ ने कहा कि उनका (छोटा) भाई विजय ऑक्सी प्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए काम करता था और वह वहां आधिकारिक दौरे पर गया था।
 
आखिरी बार 5 फरवरी को हुई थी बात : अपने भाई के लापता होने के बाद अरुण ने कहा कि विजय का फोन बज रहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा कि विजय की पत्नी और छह साल के बेटे की आखिरी बार उनसे 5 फरवरी को बात हुई थी और वह 20 फरवरी को भारत लौटने वाला था। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि भूकंप के बाद सुदूरवर्ती क्षेत्र में एक भारतीय लापता है और 10 अन्य फंसे हुए हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं।
 
ऑपरेशन दोस्त : इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्‍वीट कर कहा कि 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत 7वीं फ्लाइट सीरिया और तुर्किए के लिए रवाना हुई। ट्‍वीट में जयशंकर ने कहा कि यह उड़ान राहत सामग्री के साथ ही आपात दवाइयां, चिकित्सा सामग्री और अन्य मेडिकल उपकरण ले जा रही है। (वेबदुनिया/एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हम दिल्ली और पंजाब के स्कूलों को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे : अरविंद केजरीवाल