Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को एक लाख करोड़ के नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें online game
, बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (13:04 IST)
online gaming compaines : जीएसटी अधिकारियों ने बुधवार को कर चोरी के मामले में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अभी तक एक लाख करोड़ रुपए के कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
 
हालांकि, अधिकारी ने कहा कि 1 अक्टूबर के बाद से भारत में पंजीकृत की गई विदेशी गेमिंग कंपनियों का कोई डाटा अभी तक उपलब्ध नहीं है। सरकार ने जीएसटी कानून में संशोधन किया है, जिससे एक अक्टूबर से विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए भारत में पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया।
 
जीएसटी परिषद ने अगस्त में स्पष्ट किया था कि ऑनलाइन गेमिंग मंच पर लगाए गए दांव के पूर्ण मूल्य पर 28 जीएसटी लगाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अब तक जीएसटी अधिकारियों द्वारा करीब एक लाख करोड़ रुपए के नोटिस भेजे गए हैं।
 
ड्रीम11 जैसे कई ऑनलाइन गेमिंग मंच और डेल्टा कॉर्प जैसे कैसीनो संचालकों को करों के कथित पूर्ण भुगतान न करने के लिए कारण बताओ नोटिस मिले हैं।
 
गेमिंग मंच गेम्सक्राफ्ट को 21,000 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी के लिए पिछले साल सितंबर में कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।
 
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया था। हालांकि केंद्र सरकार ने फैसले के खिलाफ जुलाई में उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मगरमच्छ के साथ किसानों का प्रदर्शन, डर कर भागे अधिकारी