Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#webviral एक रुपए में ऑटो में जाएं कहीं भी (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक रुपए
अगर ऑटो की सवारी का मन है तो आपको काफी रूपए खर्च करना होंगे। अगर आपको कहा जाए कि आप ऑटो में कहीं भी जा सकते हैं और  किराया सिर्फ 1 रुपया हो तो। आपका चौंकना लाजिमी है। 
 

 

 
कोयंबटूर में एक ऑटो मालिक ऐसा भी है जो आपको ऑटो में कहीं भी सवारी करवा देगा और किराया लगेगा सिर्फ 1 रुपए। 45-वर्षिय  मैथीवनन एक ऑटो ड्राइवर होने के साथ साथ एआईएडीएमके का सपोर्टर भी है। मैथीवनन के ऑटो की सवारी आपको सिर्फ एक रूपए में करने को मिलेगी। 
 
इसकी वजह हैं जयललिता (अम्मा)। मैथीवनन के ऐसा करने की वजह जयललिता का चुनाव जीतना है। मैथीवनन जयललिता का जबरदस्त फैन  है। अम्मा चुनाव जीत चुकी हैं और इससे उत्साहित मैथीवनन अपनी खुशी ऑटो का किराया 1 रुपए कर मना रहे हैं। 80 से भी अधिक लोग  इस ऑटो का आनंद ले चुके हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सांसद को पकड़ना था विमान, स्पेशल ट्रेन से पहुंचीं भोपाल...