नई दिल्ली। राजद के समर्थन से बनेगी नीतीश कुमार की सरकार, बिहार में भाजपा का प्रदर्शन, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल में भारी बारिश समेत इन खबरों पर बुधवार, 10 अगस्त को रहेगी सबकी नजर...
-नीतीश कुमार ने 22 साल में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
-शपथ लेने के बाद तेजस्वी ने पांव छूकर लिया नीतीश का आशीर्वाद।
-आज सिर्फ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को शपथ दिलाई गई। बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।
-शपथ समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और तेजस्वी की पत्नी भी राजभवन पहुंचे।
-शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे लालू यादव। खराब तबीयत के कारण नहीं आएंगे।
-बिहार में सड़क पर भाजपा का प्रदर्शन। लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे।
-नीतीश पर निकल रहा है भाजपा नेताओं का गुस्सा।
-केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 49 जन्म में भी पीएम नहीं बन सकेंगे नीतीश।
-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तंज, नीतीश का एजेंडा पीएम बनना। देश के पीएम का पद खाली नहीं।
-ट्वीट कर कहा, सांप आपके घर घुस गया है।
-बिहार विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ आएगा अविश्वास प्रस्ताव।
-सुबह 10 बजे पटना में भाजपा की बैठक।
-जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकियों को घेरा।
-पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 25 से 30 किलो IED जब्त।
-बिहार में फिर महागठबंधन की सरकार, 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश।
-नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव क्रमशः मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ बुधवार दोपहर 2 बजे लेंगे।
-नीतीश के साथ छोड़ने पर राज्यभर में भाजपा प्रदर्शन करेगी। सुबह 11 बजे शुरू होगा प्रदर्शन।
-प्रियंका गांधी फिर कोरोना संक्रमित, घर पर ही आइसोलेशन में रहेगी।
-मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और केरल में आफत की बारिश। उफान पर नदियां, सड़कों पर भरा पानी।
-इंदौर में रातभर हुई तेज बारिश, गलियों में भरा पानी, तेज बहाव में सड़क पर बही कार।
-बारिश की वजह से कई इलाकों में घरों में घुसा पानी, गुल हुई बिजली।