Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विधानसभा चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों का इस्तीफा, रेणुका सिंह और बाबा बालकनाथ कब देंगे

हमें फॉलो करें baba balaknath and renuka singh
, बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (14:18 IST)
नई दिल्ली। पिछले दिनों 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भाजपा के 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल मंत्री रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया। 
 
इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित 9 लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं। कहा जा रहा है कि 2 अन्य सांसद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ भी लोकसभा से इस्तीफा देंगे। रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ और महंत बालकनाथ राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल है।
 
यह कदम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए मुख्यमंत्रियों के चयन की पार्टी नेतृत्व की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस्तीफा देने वाले अन्य सांसदों में दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राकेश सिंह शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने क्‍यों मांगी माफी, जानिए क्‍या था गोमूत्र वाला पूरा मामला?