Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेलवे का बड़ा कदम, 1000 नई सामान्य बोगियां 370 ट्रेनों में जोड़ी जाएंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेलवे का बड़ा कदम, 1000 नई सामान्य बोगियां 370 ट्रेनों में जोड़ी जाएंगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 नवंबर 2024 (12:14 IST)
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड (Railway Board) प्रतिदिन 1 लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा देने के लिए नवंबर के अंत तक 370 ट्रेनों में 1000 नई सामान्य बोगियां (general coaches) जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। बोर्ड ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कई ट्रेनों में 583 सामान्य बोगियां (general coaches) पहले ही लगाई जा चुकी हैं।ALSO READ: मेघालय में जल संकट से निपटने में होगा एआई का इस्तेमाल
 
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शेष बोगियों को जोड़ने की प्रक्रिया देशभर के सभी रेल जोनों और मंडलों में चल रही है। यह इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने अगले साल 2025 में होली पर त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए योजना बनाने के साथ तैयारी शुरू कर दी है।ALSO READ: पीएम मोदी अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पहुंचे गुयाना, संसद को भी करेंगे संबोधित
 
अगले 2 वर्षों में 10,000 गैर-एसी बोगियां जोड़ने की योजना : रेलवे बोर्ड के अनुसार उसने अगले 2 वर्षों में 10,000 गैर-एसी बोगियां जोड़ने की योजना बनाई है जिसके बाद 8 लाख से अधिक अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये सभी 10,000 बोगियां एलएचबी श्रेणी की हैं, जो उन्नत सुरक्षा सुविधाएं और यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करती हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता