Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में 5 नाबालिग समेत 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 2 साल पहले एजेंट के जरिए घुसे थे भारत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें 13 Bangladeshis including 5 minors detained in Delhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 मई 2025 (18:13 IST)
13 Bangladeshis arrested : दिल्ली में बिना वैध दस्तावेजों के रहने के आरोप में 5 नाबालिगों समेत 13 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। एक अभियान के दौरान बाहरी दिल्ली के औचंदी गांव में इन सभी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूली और यह भी माना कि भारत में रहने के लिए उनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं। इन 13 लोगों ने यह भी खुलासा किया कि वे 2 साल पहले एक बांग्लादेशी एजेंट की मदद से भारत में घुसे थे।
 
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि हिरासत में लिए गए मोहम्मद रफीकुल (50), खोतेजा बेगम (41), मोहम्मद अनवर हुसैन (37), मोहम्मद अमीनुल इस्लाम (28), जोरिना बेगम (27), अफरोजा खातून (25), मोहम्मद खाखोन (20), हसना (19) और पांच नाबालिग बांग्लादेश के खुदीग्राम के रहने वाले है।
उन्होंने बताया कि एक अभियान के दौरान बाहरी दिल्ली के औचंदी गांव में इन सभी को हिरासत में लिया गया। पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने कहा, यह अभियान इस विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया था कि ये बांग्लादेशी गांव में अपने लिए मकान तलाश रहे हैं। एक टीम ने 13 मई को जाल बिछाया और 13 लोगों को हिरासत में लिया।
 
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूली और यह भी माना कि भारत में रहने के लिए उनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन 13 लोगों ने यह भी खुलासा किया कि वे दो साल पहले जलील अहमद नामक एक बांग्लादेशी एजेंट की मदद से भारत में घुसे थे।
पुलिस के मुताबिक, ये सभी 13 लोग अपने गांव से बस द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा तक पहुंचे और बिना बाड़ वाले खेतों से होते हुए भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए। वहां से उन्होंने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार स्टेशन तक जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा किराए पर लिया।
 
पुलिस का कहना है कि कूचबिहार से यह समूह दिल्ली के लिए ट्रेन में सवार हुआ और अंततः बस से हरियाणा के खरखौदा पहुंचा। उन्हें खरखौदा के सिसाना गांव में एक ईंट भट्टे पर अस्थाई मजदूर के रूप में काम मिल गया। पुलिस ने बताया कि उनके पास से बांग्लादेशी पहचान के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्किए पर भारत के तीखे तेवर, पाकिस्तान की हिमायत पड़ी भारी, विश्वविद्यालयों ने तोड़े रिश्ते, राजदूत समारोह स्थगित