Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बि‍ल्डिंग के शीशे तोड़कर भागीं 13 लड़कियां, आखिर क्या है रहस्य?

हमें फॉलो करें बि‍ल्डिंग के शीशे तोड़कर भागीं 13 लड़कियां, आखिर क्या है रहस्य?
, सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (11:12 IST)
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू में एक हैरान करने वाला सामने आया है। इस घटना के बाद कई जिम्मेदार सक्ते में आ गए। दरअसल, सोलन जिले के परवाणू के एक नशा मुक्ति केंद्र से 13 लड़कियां भाग गई। घटना के बाद केंद्र में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में लड़कियों को जंगल से रेस्क्यू कर लिया गया। लेकिन इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परवाणू के खड़ीन गांव में एक नशा मुक्ति केंद्र है। यहां पर कुल 17 लड़कियों का इलाज किया जा रहा है। शनिवार की रात को नशा मुक्ति केंद्र से 17 मे से 13 लड़कियां खिड़की के शीशे तोड़कर जंगल और गांव की ओर भाग गईं। नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों और पुलिस की मदद से सभी को तलाश किया गया और फिर केंद्र भेज दिया गया।

इस घटना से एक बार फिर नशामुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। केंद्र में ज्यादातर लड़कियां पंजाब और हरियाणा से भर्ती हैं। दरसअल, पंजाब में नशामुक्ति केंद्रों पर पाबंदी के बाद चलते लोग अब हरियाणा और हिमाचल आ रहे हैं। हालांकि, जब से हिमाचल में नशामुक्ति केंद्र खुले हैं, इनमें मारपीट और नशे के कई मामले सामने आर रहे हैं।

बता दें कि परवाणू में एक नशा मुक्ति केंद्र में एक मरीज की मौत हो गई थी और बाद में नशा मुक्ति केंद्र को बंद कर दिया गया। कुछ महीने पहले एक नशा मुक्ति केंद्र में नशा लेते युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे बंद करने के निर्देश दिए गए थे। परवाणू में ही एक अन्य नशा मुक्ति केंद्र को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन वह बिना किसी रोकटोक चल रहा है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar News: सेंसेक्स ऑलटाइम हाई, निफ्टी भी 21,000 के पार