Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'वंदे भारत' मिशन के तहत 13 लाख भारतीय आए स्‍वदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'वंदे भारत' मिशन के तहत 13 लाख भारतीय आए स्‍वदेश
, गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (20:26 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा 7 मई को 'वंदे भारत' मिशन शुरू करने के बाद से अब तक लगभग 13 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। 'वंदे भारत' मिशन के छठे चरण के तहत इस महीने 1007 अंतरराष्ट्रीय उड़ान निर्धारित हैं, जो 24 देशों से संबंधित हैं। इस दौरान 2 लाख लोगों को लाने का कार्यक्रम है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि 1 सितंबर से वंदे भारत मिशन का छठा चरण शुरू हो गया है। इस मिशन के शुरू होने के बाद से दो सितंबर तक 'वंदे भारत' मिशन के तहत लगभग 13 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों को विभिन्न माध्यमों से भारत लाया जा रहा है जिसमें एयर इंडिया, निजी एवं विदेश कैरियर, नौसेना के जहाज आदि शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि वंदे भारत मिशन के छठे चरण के तहत इस महीने 1007 अंतरराष्ट्रीय उड़ान निर्धारित हैं जो 24 देशों से संबंधित हैं। इस दौरान दो लाख लोगों को लाने का कार्यक्रम है। श्रीवास्तव ने कहा कि जहां तक द्विपक्षीय एयर बबल सेवा का सवाल है, यह 11 देशों के साथ चल रहा है।
गौरतलब है कि यह व्यवस्था अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, यूएई, फ्रांस, जर्मनी, मालदीव, कतर आदि के साथ चल रही हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा मिशन के जरिए आने को इच्छुक लोगों के संबंध में मांग पर करीबी नजर रखी जा रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CDS जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा- हमारी सेनाओं को तैयार रहना चाहिए