Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना से 13 लोगों की मौत, 3000 से ज्यादा नए केस

हमें फॉलो करें दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना से 13 लोगों की मौत, 3000 से ज्यादा नए केस
, मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (23:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामले बढ़कर आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1537 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के चलते 5 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण दल 26.54 प्रतिशत रही। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में 949 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई। 
 
दिल्ली में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30 मार्च को 932 थी जो करीब तीन सप्ताह बाद 17 अप्रैल को 4,976 हो गई और ऐसे मामलों की संख्या में करीब 430 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली में पिछले 19 दिनों में कोविड-19 के 13,200 से अधिक मामले सामने आए हैं।
 
दिल्ली में सोमवार को कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,976 थी जो 30 मार्च के 932 मामलों की तुलना में करीब 433 प्रतिशत अधिक है। नगर में रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,297 थी। दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है।
 
विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के मामलों में वृद्धि को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए और कोविड टीकों की बूस्टर खुराक लेनी लेने चाहिए।
 
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने 13 अप्रैल को आगाह किया था कि अगले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि होगी। तीस मार्च से 17 अप्रैल के बीच 30 से अधिक मरीजों की मौत हुई है और इनमें 15 अप्रैल को हुई 5 मौतें शामिल हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को कोविड के 1,017 मामले सामने आए और सकारात्मकता दर बढ़कर 32.25 प्रतिशत हो गई जो पिछले 15 महीने में सर्वाधिक है। राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को सकारात्मकता दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
 
राजस्थान में 2 और लोगों की मौत : राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है वहीं 547 नए मामले सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को इस घातक संक्रमण से राजधानी जयपुर और झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हो गई। वहीं 547 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। राज्य में वर्तमान में 2,858 कोविड मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं 235 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में अभी चुनाव हों तो MVA को 40 लोकसभा और 180 विधानसभा सीटें