Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी में स्कूल की 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण, आरोपी मोहम्मद अली गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी में स्कूल की 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण, आरोपी मोहम्मद अली गिरफ्तार
, सोमवार, 15 मई 2023 (09:22 IST)
School Girls exploit: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के सरकारी स्कूल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 13 स्कूली छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। यहां स्कूल के टीचर पर बच्चियों के शोषण का आरोप लगा है। इस मामले में महिला टीचर बच्चियों का ब्रेनवाश कर रही थी। स्कूल की टीचर ने अभिभावकों के साथ थाने पर शिकायत की तो पुलिस प्रशासन एक्शन में आया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते ही 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी टीचर मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर 13 बच्चियों को जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया है।

यह मामला थाना तिलहर के रायखुर्द का है। 13 बच्चियों के अभिभावक और स्कूल की टीचर ने आरोप लगाया है कि स्कूल के ही 3 टीचर मोहम्मद अली और शाजियां खान बच्चों का ना केवल ब्रेन बांस कर रहे थे, बल्कि आरोपी मोहम्मद अली बच्चियों के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ भी करता था। छात्राओं के घरवालों ने स्कूल के बाथरूम से कंडोम भी बरामद कराए हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपी मुख्य आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है।

शाहजहांपुर में सरकारी स्कूल की 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले में बीएसए ने स्कूल के दो टीचर अनिल,शाजिया को सस्पेंड कर दिया है और वहीं, मुख्य आरोपी मोहम्मद अली की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच समिति गठित की गई है। बीएसए ने स्कूल में जाकर जांच के बाद की कार्यवाही की है। तीनों टीचरों पर 354,352 120B, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ है। 
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Satyendra Jain : सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल में की यह नई डिमांड, जेलर को लिखी चिट्ठी...