नई दिल्ली। कांग्रेस की अगुवाई में 14 राजनीतिक दलों ने विपक्षी नेताओं के विरुद्ध विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट विपक्षी दलों की याचिका पर 5 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए राजी हुआ।
याचिका दाखिल करने वालों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, द्रमुक, राजद और तृणमूल कांग्रेस सहित 14 राजनीतिक दल शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों का आरोप है कि लोकतंत्र खतरे में है। हम मौजूदा जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।