नई दिल्ली। गुजरात बारिश, अफगानिस्तान में तालिबान, पीएम मोदी के अलीगढ़ दौरे समेत इन बड़ी खबरों पर मंगलवार, 14 सितंबर को रहेगी सबकी नजर...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। वह राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय व डिफेंस कारिडोर का शिलान्यास करेंगे।
मौत की अफवाहों के बीच तालिबान के सह संस्थापक मुल्ला और अफगानिस्तान सरकार में उपप्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर ने सोमवार को एक ऑडियो संदेश जारी किया और कहा है कि वह जिंदा तथा स्वस्थ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई दी और कहा कि सभी के प्रयासों से यह भाषा वैश्विक मंच पर लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
दीव के वनकबारा तट के पास एक नाव अचानक डूबने लगी। इसमें 7 मछुआरे सवार थे। घने अंधेरे के बीच भारतीय तटक्षक बल ने अभियान चलाकर सभी की जान बचा ली।
उत्तराखंड के पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद अब मैदानी इलाकों में भी इसका असर नजर आ रहा है। मसूरी में सैकड़ों पर्यटकों की जान उस समय सांसद में फंस गई जब मसूरी के मशहूर पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया।