Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजघाट से CBI दफ्तर पहुंचे केजरीवाल, जताई गिरफ्तारी की आशंका (Live Updates)

हमें फॉलो करें राजघाट से CBI दफ्तर पहुंचे केजरीवाल, जताई गिरफ्तारी की आशंका (Live Updates)
, रविवार, 16 अप्रैल 2023 (11:22 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ, कोलार में राहुल गांधी की रैली, कोरोना वायरस समेत इन खबरों पर शनिवार, 15 अप्रैल को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबाकरी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रविवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए।
-कुछ ही देर में सीबीआई दफ्तर पहुंचेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
-सीबीआई दफ्तर से पहले राजघाट पहुंचे केजरीवाल। 
-केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने शायद जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है। वे (भाजपा) बहुत शक्तिशाली हैं और किसी को भी जेल भेज सकते हैं।
-केजरीवाल ने कहा कि वह आबकारी मामले में सीबीआई के सवालों का सच्चाई और ईमानदारी से जवाब देंगे, क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।
webdunia
-अतीक और अशरफ को कसार-मसारी क्रबिस्तान में आज ही दफनाया जाएगा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
-सीएम योगी ने डीजीपी को दिए प्रयागराज जाने के निर्देश, हर 2 घंटे में मांगी रिपोर्ट।
-अतीक, अशरफ हत्याकांड की न्यायिक जांच के आदेश।
-घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
-अतीक की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मी निलंबित।
-अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के 3 आरोपियों ने किया सरेंडर।
-पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा, अतीक को मारकर माफिया बनना चाहते थे आरोपी।
-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज के सारे कार्य रद्द किए।
-गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे।
-वीडियो फुटेज में तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं। गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया। इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है।
-अरविंद केजरीवाल से आज सीबीआई की टीम करेगी पूछताछ।
-कोलार में राहुल गांधी की रैली। यहां मोदी सरनेम पर दिए बयान की वजह से गई थी कांग्रेस नेता की सांसदी।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM जगन मोहन रेड्डी के चाचा को CBI ने किया गिरफ्तार