आज 16 दिसंबर खबरों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। सुप्रीम कोर्ट में किसानों के प्रदर्शन पर सुनवाई, देश में बढ़ी ठंड समेत इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर...
07:35 AM, 16th Dec
मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों की वापसी का दबाव बनाने के लिए किसान 21वें दिन भी दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। सरकार और किसान दोनों ही पीछे हटने को तैयार नहीं है। आज फिर चिल्ला बॉर्डर जाम करेंगे किसान। इस बीच सुप्रीम कोर्ट आज किसानों के प्रदर्शन पर दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा।
उत्तर भारत समेत देश के अन्य हिस्सों में बढ़ी ठंड। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। दक्षिण के तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 से 18 दिसंबर के बीच भारी बारिश की आशंका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्ज्वलित करेंगे। आज वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे हो रहे हैं।