मुंबई। आज से ठीक 16 साल पहले, 11 जुलाई 2006 को मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इस हमले को 7/11 के नाम से भी जाना जाता है, क्योकि इस दौरान 7 ब्लास्ट हुए थे, जिसने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को हिलाकर रख दिया था। 7/11 हमले में 187 लोगों ने अपनी जानें गवाई थी और करीब 700 लोग घायल हुए थे। जानते हैं विस्तार से, क्या हुआ था 11 जुलाई 2006 की शाम को.....
क्या हुआ था 11 जुलाई 2006 को?
11 जुलाई की शाम 6:20 मिनट के बाद ये ब्लास्ट शुरू हुए थे। चर्चगेट से बोरीवली जाने वाली ट्रेन में खार से सांता क्रूज के बीच पहला धमाका हुआ। इसके बाद 10 मिनट के भीतर बांद्रा, जोगेश्वरी जंक्शन, मीरा रोड, माटुंगा और बोरीवली स्टेशन के नजदीक 6 और धमाके हुए। ये पहली बार था, जब भारत में किसी ट्रेन में सीरियल बम ब्लास्ट हुए।
प्रेशर कूकरों को हुआ था इस्तेमाल:
आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) के अनुसार, एक आरोपी अपने साथ 15-20 किलो RDX लेकर आया था। इसके अलावा अमोनियम नाइट्रेट भी भारी मात्रा में बरामद किया गया। ब्लास्ट मे 5 लीटर के प्रेशर कूकरों का इस्तेमाल किया गया था, जिन्हे चर्चगेट में इनस्टॉल करने के पहले चेम्बूर में असेम्बल किया गया था।
5 को फांसी की सजा और 7 को हुई थी उम्रकैद:
पुलिस ने अपनी चार्ज शीट में कुछ पाकिस्तानी नागरिकों समेत आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों को नामित किया था।साथ ही साथ इस हमले में प्रतिबंधित ग्रुप स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) की भी मदद ली गई थी।
पुलिस ने 2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामलों में 12 लोगों को दोषी ठहराया गया था, जिनमे से पांच आरोपियों को फांसी की सजा सौर बाकी 7 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।