Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Nuh Violence: हरियाणा हिंसा में अब तक 176 गिरफ्तार, 93 FIR दर्ज

हमें फॉलो करें Nuh Violence: हरियाणा हिंसा में अब तक 176 गिरफ्तार, 93 FIR दर्ज
चंडीगढ़ , गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (23:07 IST)
Communal violence in Nuh: हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है, जबकि 93 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं। उल्लेखनीय है कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद हरियाणा में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। 
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने यह भी कहा कि नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में तीन, रेवाड़ी में तीन और पलवल में 18 प्राथमिकी समेत कुल 93 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। प्रसाद ने कहा कि हमें स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखना होगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ या गलत जानकारी नहीं फैलाई जानी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि झड़प के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो कोई भी कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
 
‍‍स्थिति हो रही है सामान्य : प्रसाद ने कहा कि स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। मैं कहूंगा कि यह (स्थिति) सामान्य हुई है। हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा बल हैं। केंद्र से अनुरोध किया गया और केंद्रीय बलों की 24 कंपनियां प्रदान की गईं।
 
उन्होंने कहा कि नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की एक बटालियन तैनात की गई है। प्रसाद ने कहा कि बहुत जल्द मेवात में हम रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) का केंद्र स्थापित करेंगे, जो स्थायी केंद्र होगा।
 
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा को रोकने के प्रयास को लेकर नूंह में हुई झड़प और पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम में हिंसा में होम गार्ड के दो जवानों और एक मौलवी सहित अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है।
 
इंटरनेट सेवा तीन घंटे के लिए बहाल : नूंह और कुछ अन्य स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल किया गया। इन सेवाओं को पांच अगस्त तक निलंबित किया गया था।
 
सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी अवरोध को दूर करने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गयी है। नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है।
 
हरियाणा सरकार ने सीईटी ‘समूह सी परीक्षा’ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इंटरनेट पाबंदी पर ढील का आदेश जारी किया है ताकि वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकें। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटिश PM सुनक के घर को काले कपड़े से ढंका, 4 जलवायु प्रदर्शनकारी गिरफ्तार