Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एम्बुलेंस पलटने से बीएसएफ के 2 कांस्टेबलों की मौत

हमें फॉलो करें एम्बुलेंस पलटने से बीएसएफ के 2 कांस्टेबलों की मौत
, बुधवार, 19 जनवरी 2022 (10:41 IST)
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में 2 कांस्टेबलों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसएफ एम्बुलेंस के एक टायर में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई।
 
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी कांस्टेबल मनोज पासवान (32) और उत्तरप्रदेश के शामली निवासी हेडकांस्टेबल यशवीर सिंह (52) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस बीएसएफ के 6 कर्मियों को सोमवार सुबह इलाज के लिए मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान और सफदरजंग अस्पताल ले जा रही थी तथा इस दौरान शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दुर्घटना हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश को बड़ा झटका, मुलायम की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल