फाइल फोटो
देश में एक बार फिर से संक्रमण जनित बीमारी H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों ने दहशत में डाल दिया है। अब इन्फ्लूएंजा की वजह से पहली बार देश में मौत की खबर सामने आई है। इस खबर के बाद स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लुएंजा के मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि देश में अभी तक H3N2 के 90 केस सामने आए हैं। इसी बीच कोरोना का भी भय बना हुआ है। कुछ समय पहले कहा गया था कि इन्फ्लूएंजा भी कोरोना की तरह पसर रहा है। इसके लक्षण भी सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, नाक बहना और उल्टी-दस्त बताए गए हैं।
बता दें कि हाल ही में एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि यह कोरोना के जैसे ही फैलता है। इससे बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें। बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से परेशान लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है।
ऐसे में इन्फ्लूएंजा के बढते खतरे में स्वास्थ्य विभाग समेत कई रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथ धोने की अपील की है।
edited by navin rangiyal