Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शोपियां में मेजर समेत दो शहीद, कुलगाम में दो आतंकी ढेर...

हमें फॉलो करें शोपियां में मेजर समेत दो शहीद, कुलगाम में दो आतंकी ढेर...
, गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (08:52 IST)
जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने गुरुवार सुबह सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में एक मेजर समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए। कुख्यात आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने ली शोपियां हमले की जिम्मेदारी। इस बीच कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जारीपोरा में 62 राष्ट्रीय राईफल्स के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की, जिसमें सेना के मेजर और चार अन्य जवान घायल हो गए। इन्हें 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मेजर कमलेश पांडे एवं एक जवान को बचाया नहीं जा सका।
 
उन्होंने बताया कि जारीपोरा और इसके आसपास के क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। 
वहीं, कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से एक जिले में एक मई को बैंक की वैन से नकद लूटे जाने की वारदात में शामिल था। इस वारदात में पांच पुलिसकर्मी और बैंक के दो सुरक्षा गार्ड मारे गए थे।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप का रूस को बड़ा झटका, रूस ने दी यह कड़ी प्रतिक्रिया...