Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में तूफान से तबाही, कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े, 2 लोगों की मौत

विभिन्न घटनाओं के संबंध में 152 फोन आए

हमें फॉलो करें दिल्ली में तूफान से तबाही, कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े, 2 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 11 मई 2024 (11:33 IST)
storm  in Delhi : राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में शुक्रवार रात आए तेज तूफान (storm) से संबंधित घटनाओं में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। तेज हवाओं के कारण दिल्ली में पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए और कई जगहों पर दीवारों के कुछ हिस्से गिर गए। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात धूलभरी आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई।
 
विभिन्न घटनाओं के संबंध में 152 फोन आए : अधिकारियों के अनुसार उन्हें पेड़ों, बिजली के खंभों और होर्डिंग उखड़ने की घटनाओं के संबंध में 152 फोन आए जिनमें से 130 फोन दिल्ली दमकल सेवा को किए गए। उन्होंने बताया कि शहर में इमारतों और भवनों के कुछ हिस्सों के ढहने के बारे में भी 55 फोन आए।
 
बिजली आपूर्ति बाधित होने की 202 सूचनाएं मिलीं : अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में तूफान के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में 202 सूचनाएं मिलीं। एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण शुक्रवार देर शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर 9 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के एटम बम पर पीएम मोदी का पलटवार, बताया क्या है कांग्रेस की कमजोरी