Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP: 104 बच्चों को तस्करी से बचाने वाली दिल्ली पुलिस की 2 महिला अधिकारी सम्मानित

हमें फॉलो करें UP: 104 बच्चों को तस्करी से बचाने वाली दिल्ली पुलिस की 2 महिला अधिकारी सम्मानित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

ग्रेटर नोएडा (यूपी) , सोमवार, 25 नवंबर 2024 (12:54 IST)
2 police officers honored: अपनी अद्वितीय प्रतिबद्धता और बहादुरी का परिचय देते हुए मात्र 9 महीने में 3 राज्यों से 104 बच्चों को तस्करी से बचाने वालीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की हेड कॉन्स्टेबल सीमा देवी और सुमन हुड्डा को यहां एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
 
बेनेट विश्वविद्यालय और 'द टाइम्स ग्रुप' द्वारा आयोजित 'टाइम्स नाउ हीरोज' के पहले संस्करण में इन दोनों अधिकारियों को रविवार को सम्मानित किया गया। बेनेट विश्वविद्यालय और 'द टाइम्स ग्रुप' द्वारा यहां जारी एक बयान में बताया गया कि साहस, प्रतिबद्धता और करुणा का परिचय देते हुए समाज के उत्थान में नि:स्वार्थ योगदान देने वाले गुमनाम नायकों को सम्मानित करने लिए आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बेनेट विश्वविद्यालय के कुलपति और 'द टाइम्स ग्रुप' के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने किया।ALSO READ: संभल में पुलिस ने नहीं तो किसने चलाई गोली, 5 लोगों को किसने मारा?
 
इसमें बताया गया कि इस कार्यक्रम में 'ऑपरेशन मिलाप' के प्रति अपनी अद्वितीय प्रतिबद्धता के जरिए बहादुरी की नई परिभाषा गढ़ने वाली दिल्ली पुलिस की हेड कांस्टेबल सीमा देवी और सुमन हुड्डा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं। बयान में बताया गया कि इन अधिकारियों ने केवल 9 महीने में 3 राज्यों से 104 बच्चों को तस्करों के चंगुल से बचाकर उन्हें उनके परिवारों से मिलाया।
 
इस मौके पर जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य 'टाइम्स नाउ हीरोज' के जरिए उन साधारण लोगों की असाधारण ताकत को सामने लाना है जो करुणा, साहस और उद्देश्य के साथ समाज का नेतृत्व करते हैं। इस पहल का मकसद असल जीवन के उन नायकों के बारे में बताना है जो लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं, जो साहस और निस्वार्थ भाव से कार्य करके लोगों के जीवन को बदलते हैं और हमारे समाज के ताने-बाने को मजबूत करते हैं।ALSO READ: गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक
 
सीमा देवी ने 'टाइम्स हीरोज अवॉर्ड' प्राप्त करने के बाद कहा कि यह सब करने से मुझे संतुष्टि मिलती है। मुझे एक अभिभावक के रूप में अपने स्वयं के अनुभवों से प्रेरणा मिलती है। हम ड्यूटी पर सिर्फ वर्दी ही नहीं पहनते। जब हमें कोई बच्चा मिलता है तो हम बिलकुल एक मां या बहन की तरह उसे समझने और उससे एक रिश्ता बनाने की कोशिश करते हैं।ALSO READ: UP पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड
 
उन्होंने 13 से 17 वर्ष की आयु के किशोरों को निशाना बनाकर किए जाने वाले सोशल मीडिया अपराधों में खतरनाक वृद्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए पहला कदम यह है कि भीख मांगने वाले बच्चों को पैसे देना बंद कर दिया जाए। अगर आप पैसे देना बंद कर देंगे तो आपको सड़कों पर कम बच्चे दिखेंगे। प्रयास करें।
 
सुमन हुड्डा ने कहा कि बच्चों को उनके परिवारों से फिर से मिलाने पर मुझे बहुत गर्व और राहत महसूस होती है। हम बच्चों और उनके परिवारों से भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं। बच्चे अपने माता-पिता से कुछ भी बात करने से कतराते हैं क्योंकि वे उनसे नाराज होते हैं लेकिन वे हमें मार्गदर्शक मानकर हमें सुनते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Adani समूह के खिलाफ आरोपों पर Rajya Sabha में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित