Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Uri: उड़ी में 2 आतंकी पकड़े, हथियार व गोला बारूद बरामद

हमें फॉलो करें Uri: उड़ी में 2 आतंकी पकड़े, हथियार व गोला बारूद बरामद
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (13:15 IST)
Baramulla: बारामुल्‍ला पुलिस (Baramulla Police) और सेना (Army) की 8 आरआर के संयुक्त बलों ने परनपीलन ब्रिज उड़ी पर नाका चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो दाची से परनपीलन ब्रिज की ओर आ रहे थे और नाका पार्टी को देखते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन चतुराई से उन्हें पकड़ लिया गया।
 
उनकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके पास से 2 ग्लॉक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 2 पिस्तौल साइलेंसर, 5 चीनी ग्रैनेड और 28 जीवित पिस्तौल राउंड मिले और उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इनकी पहचान बाद में मीर साहब निवासी गुलाम हसन मल्ल के पुत्र जैद हसन मल्ल और मोहम्मद आरिफ चन्ना पुत्र नजीर अहमद चन्ना निवासी स्टेडियम कॉलोनी बारामुल्‍ला के तौर पर की गई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि वे सीमा पार से आने वाले हथियारों और गोला-बारूद की तस्‍करी में लिप्‍त हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओंकारेश्वर के अद्वैतलोक में भारत की समृद्ध स्थापत्य शैलियों का दर्शन