Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, सर्दी के कारण पहाड़ों से नीचे उतर रहे आतंकियों से मुठभेड़

हमें फॉलो करें अब कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, सर्दी के कारण पहाड़ों से नीचे उतर रहे आतंकियों से मुठभेड़

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (14:53 IST)
जम्मू। भयानक सर्दी के कारण पहाड़ों से नीचे उतरे आतंकियों को ढेर करना सुरक्षाबलों के लिए आसान हो गया है। इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने आज भी कुलगाम के ओके गांव में 2 आतंकियों को मार डाला।
 
आतंकवादियों को मार गिराने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें कई बार आत्मसमर्पण के लिए कहा। परंतु उन्होंने हथियार डालने के बजाय सुरक्षाबलों पर गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। ये दोनों आतंकवादी एक मकान में छिपे हुए थे।

बार-बार अपील करने के बाद भी जब आतंकवादी बाहर नहीं निकले तो सुरक्षाबलों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए एक के बाद एक दूसरों को ढेर कर दिया। कल भी लश्करे तौयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकियों को मार डाला गया था।
 
जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के हल्की बर्फबारी के बीच उन्हें कुलगाम के ओके गांव में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी गांव में पहुंच गए और आतंकियों की तलाश से पूर्व उन्होंने गांव की घेराबंदी कर ली। जैसे ही उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया तभी एक मकान में छिपे कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
 
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई से पहले आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु हर बार उन्होंने इसका जवाब गोलीबारी से किया। मारे गए आतंकवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है परंतु सूत्रों के अनुसार ये दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित बताए जाते हैं।
 
मारे गए आतंकवादियों में एक जिला कमांडर बताया जाता है। हालांकि पुलिस ने अभी तक अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LAC पर चीन ने जमा किए 60 हजार सैनिक, मशीनगन से लैस रोबोट आर्मी भी तैनात करने की रिपोर्ट्स!