नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच 10वें दौर की वार्ता, नीति आयोग की बैठक, मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बंद समेत इन खबरों पर 20 फरवरी, शनिवार को रहेगी सबकी नजर...
08:55 AM, 20th Feb
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज प्रदेश बंद का एलान किया है। प्रदेश बंद को सफल बनाने के लिए खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लोगों से आगे आने की अपील की है। कमलनाथ ने कहा कि डीजल,पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों से आज जनता परेशान है और सरकार भी जनता को राहत पहुंचने की कोई कोशिश नहीं कर रही है। पढ़िए विस्तार से...
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का क्रम का शनिवार को भी जारी रहा। दिल्ली में आज पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे महंगा हो गया। राजधानी में पिछले 12 दिनों पेट्रोल 3.28 रुपए महंगा हो चुका है जबकि डीजल के दाम 3.49 रुपए बढ़ गए।
भारत और चीन की सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर शनिवार को सुबह 10 बजे से नए दौर की एक उच्चस्तरीय वार्ता करेंगे। बैठक में डिसइंगेजमेंट के दूसरे चरण पर चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग की बैठक होगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह शामिल नहीं होंगे। पढ़िए विस्तार से...