Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jaipur Literature Festival: इटली के रोम में होगा 2023 का जयपुर लिटरेचर फेस्‍टिवल

हमें फॉलो करें Jaipur Literature Festival
, मंगलवार, 21 जून 2022 (13:42 IST)
कला और साहित्‍य का सबसे बड़ा महोत्‍सव जयपुर लिटरेचर फेस्‍टिवल अब भारत की सीमाओं से बाहर निकलकर विदेशों में भी साकार होगा। दरअसल, इस बार यानी साल 2023 का जयपुर लिट फेस्‍ट इटली के रोम में आयोजित होगा। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को भारत-इटली एसोसिएशन फॉर कोऑपरेशन एंड पार्टनरशिप (AIICP) द्वारा समर्थित किया जाएगा।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय जयपुर लिटरेचल फेस्टिवल का 10वां संस्करण लंदन में आयोजित किया गया था।टीमवर्क आर्ट्स ने घोषणा की है कि अगला अंतरराष्ट्रीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इटली की राजधानी रोम में होगा। साहित्यिक समारोह की घोषणा के लिए आयोजित एक समारोह में जेएलएफ के निर्माता संजय के. रॉय,  AIICP के सह-अध्यक्ष और राजदूत एंटोनियो अर्मेलिनी और रोम के राष्ट्रीय संग्रहालय MAXXI के अध्यक्ष जियोवाना मेलंद्री ने जेएलफ के इतालवी संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अग्निपथ से संबंधित जनहित याचिका को सूचीबद्ध करने पर फैसला सीजेआई लेंगे : सुप्रीम कोर्ट