Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विवादित ढांचा के ध्वंस की 22वीं बरसी आज, अयोध्या सहित समस्त जिलों में हाईअलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें विवादित ढांचा के ध्वंस की 22वीं बरसी आज, अयोध्या सहित समस्त जिलों में हाईअलर्ट

अवनीश कुमार

, रविवार, 6 दिसंबर 2020 (15:05 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोर्ट के फैसले के बाद जहां विवादित भूमि पर राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो चुका है और कहीं न कहीं दोनों धर्म के लोगों ने कोर्ट के निर्णय को स्वीकार भी कर लिया है लेकिन अयोध्या में विवादित ढांचा के ध्वंस की 6 दिसंबर को 22वीं बरसी है।

जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले में सुरक्षाबलों को मुस्तैद से पूरे देश में तैनात दिखाई दे रहा है और जहां अयोध्या आने-जाने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है तो वहीं लखनऊ के साथ वाराणसी, प्रयागराज ,गोरखपुर, आगरा, बरेली, कानपुर, मेरठ व मुरादाबाद इत्यादि अन्य जिलों में भी सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।

सड़कों पर सिविल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, आरपीएफ, के साथ-साथ डॉग स्क्वायड,एटीएस तथा जल पुलिस व एसटीएफ की टीम भी तैनात हैं।रेलवे स्टेशन समेत, सभी होटल,धर्मशाला और सार्वजनिक स्थलों पर सादे वर्दी में पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आ रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में एकदम से उग्र भीड़ ने विवादित ढांचे को गिरा दिया था।तब से 6 दिसंबर को हिंदू पक्ष शौर्य दिवस तो मुस्लिम पक्ष यौमे गम के रूप में मनाते आ रहे हैं। इस बार माहौल यहां बदला हुआ है और अयोध्या के साथ-साथ अन्य जिलों में भी एकता और भाईचारा देखने को मिल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, खेल रत्न पुरस्कार लौटाने की चेतावनी