नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के सीसैट प्रश्न-पत्र में अंग्रेजी के सवालों के अंक मेरिट में न जोड़ने की सरकार की घोषणा के बीच आधिकारिक सूत्रों ने यह साफ किया है कि आगामी प्रारंभिक परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 24 अगस्त को ही होगी।
प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग रही है कि यूपीएससी जब तक नए पैटर्न को अपना न ले तब तक प्रारंभिक परीक्षा की तारीख टाल दी जाए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी और प्रतिष्ठित परीक्षा संचालित करने वाली यूपीएससी संसद में सरकार की तरफ से की गई सभी घोषणाएं लागू करेगी।
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने संसद में कहा कि 2011 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अगले साल की परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा। सिंह ने यह भी कहा कि यूपीएससी परीक्षा में अंग्रेजी के अंक ग्रेडेशन या मेरिट में शामिल नहीं किए जाएंगे।
हालांकि प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि सीसैट पैटर्न में बदलाव किए जाएं। परीक्षा के पैटर्न में बदलाव पर विचार करने के लिए गठित अरविंद वर्मा समिति ने सिफारिश की थी कि परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव न किया जाए। (भाषा)