नई दिल्ली। पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता पर सरकार ने एक और महंगाई का बोझ लाद दिया है। 1 सितंबर से बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में सरकार ने 25 रुपए का इजाफा कर दिया है, वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 75 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
नई दिल्ली। पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता पर सरकार ने एक और महंगाई का बोझ लाद दिया है। 1 सितंबर से बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में सरकार ने 25 रुपए का इजाफा कर दिया है, वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 75 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया था। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का दाम बढ़कर 884.50 रुपए हो गया है।
अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 884.50, कोलकाता में 911, मुंबई में 884.50 व चेन्नई में 900.50 रुपए रहेगी। यानी अब आम जनता को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अधिक चुकानी होगी। पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता पर यह एक और कुठाराघात है।