Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी ने दी प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि, गुरुवार को पंजाब में छुट्टी (Live Updates)

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने दी प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि, गुरुवार को पंजाब में छुट्टी (Live Updates)
, बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (11:27 IST)
26th april news update : पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, सूडान में ऑपरेशन कावेरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री के बंगले के रिनोवेशन पर बवाल, कोरोना वायरस समेत इन खबरों पर बुधवार, 26 अप्रैल को रहेगी सबकी नजर...
-चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, प्रकाश सिंह बादल को दी श्रद्धांजलि
-बुधवार सुबह से ही शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय के बाहर लोगों की कतारें लग गईं।
-पंजाब सरकार ने 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बादल के सम्मान में गुरुवार को अवकाश घोषित किया है।
-प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए बुधवार दोपहर चंडीगढ़ जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
-बादल का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।
-मोदी ने मंगलवार को बादल के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा था कि वह (बादल) भारतीय राजनीति की एक महान शख्सियत थे, जिन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया।
-दिल्ली मेयर चुनाव : भाजपा मेयर उम्मीदवार ने नाम वापस लिया। डिप्टी मेयर उम्मीदवार ने भी वापस लिया नाम।
-दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की खबर से हड़कंप, स्कूल को खाली कराया गया।
-भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,629 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,380 से घटकर 61,013 रह गई है।
-भारतीय वायु सेना के दो परिवहन विमानों के जरिये सूडान से 250 भारतीयों को निकाला गया है। इससे पहले नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा के माध्यम से इस हिंसाग्रस्त अफ्रीकी देश से 278 नागरिकों को निकाला गया था।
-अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक निकाले गए भारतीय नागरिकों की संख्या करीब 530 हो गई है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी पूंजी की निकासी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट