नई दिल्ली। कोरोनावायरस, पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा, किसानों के भारत बंद समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 26 मार्च को रहेगी सबकी नजर...
08:01 AM, 26th Mar
असाधारण प्रतिभा के धनी सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे मैच के जरिये एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है जबकि कप्तान कोहली की नजरें इस मैच के जरिये एक और श्रृंखला अपने नाम करने पर लगी होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी फैलने के बाद आज पहली बार विदेश यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशताब्दी को लेकर मनाए जाने वाले भव्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के सबसे अधिक 35,952 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई। 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई।
देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को रेल और सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना है तथा बाजार भी बंद रह सकते हैं क्योंकि केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने संपूर्ण भारत बंद का आह्वान किया है। हालांकि पांच चुनावी राज्यों में यह बंद नहीं होगा।