Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 27 February 2025
webdunia

सोनिया की माफी पर अड़ी भाजपा, नहीं चली संसद (Live)

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनिया की माफी पर अड़ी भाजपा, नहीं चली संसद (Live)
, शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (12:16 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पर अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को भी नहीं चली संसद, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच बैडमिंटन मैच समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 29 जुलाई को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...

-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी तथा इस मुद्दे पर सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच लोकसभा में कथित नोकझोंक को लेकर हंगामा। लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित।
-विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुक्रवार को एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित।
webdunia
-जिला पंचायत मंदसौर अध्यक्ष पर भाजपा की श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुई।
-हीरा सिंह राजपूत जी निर्विरोध सागर के ज़िला पंचायत अध्यक्ष बने।
-दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव निर्विरोध ग्वालियर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई।
-प्रभा मिश्रा शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष पर निर्विरोध चुनी गई।
-दतिया से इंदिरा धीरू दांगी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई।

-लोकसभा में भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
-राज्यसभा में भी हंगामे की वजह से कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।
-सोनिया गांधी से माफी की मांग पर अड़ी भाजपा, कांग्रेस ने कहा- अधीर माफ मांग चुके हैं।
 
-भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। 20,409 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 79 हजार 730 हो गई। हालांकि बड़ी संख्‍या में नए मरीज मिलने के बाद भी देश में एक्टिव मरीजों की संख्‍या गुरुवार को मुकाबले कम रही।
-गुजरात शराब कांड को लेकर राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना। ट्वीट कर कहा-‘ड्राई स्टेट' गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है। ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?
-माफी पर अड़ी भाजपा, राष्ट्रपति पर अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी को लेकर आज भी संसद में हंगामे के आसार।
-बुधवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्‍ट्रपति को बताया था राष्‍ट्रपत्नी।
-अधीर रंजन ने स्वीकारी गलती। कहा-फिसल गई थी जुबान।
-संसद से निलंबित सांसदों का गांधी प्रतिमा के सामने धरना जारी।
-पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी से मंत्री पद छीन लिए हैं। पार्टी पदों से भी हटा दिया है।
-इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ खेलों का शानदार आगाज हुआ। इसमें 72 देशों के 5,000 से ज्यादा एथलीट भाग लेने जा रहे हैं। भारत के 213 खिलाड़ी 16 खेलों में शिरकत करेंगे। 
-कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत और पाकिस्तान के बीच बैडमिंटन का मुकाबला।
-भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्कूल में भरा पानी तो टीचर को निकालने के लिए नन्हे छात्रों ने बना डाला कुर्सियों का पुल (देखें वीडियो)