Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तराखंड में 3 घंटे की मूसलधार बारिश से तबाही, 250 लोगों का रेस्क्यू

हमें फॉलो करें उत्तराखंड में 3 घंटे की मूसलधार बारिश से तबाही, 250 लोगों का रेस्क्यू
, बुधवार, 9 अगस्त 2023 (08:10 IST)
Heavy Rain in Haldawni : उत्तराखंड के हल्द्वानी में लगातार 3 घंटे तक हुई मूसलधार बरसात ने शहर में तबाही मचा दी है। जगह-जगह जलभराव और बरसाती नहर ओवरफ्लो होने लगे, जिसकी वजह से कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया। काठगोदाम के कलसिया नाले के कहर ने लोगों को डरा कर रख दिया है। वहां पर फंसे डेढ़ सौ लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। लोगों के खाने की व्यवस्था की जा रही है। पहाड़ों में हो रही बारिश से गोला नदी में भारी पानी आया है, जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं।

हल्द्वानी के कलसिया नाले से घरों को भारी नुकसान हुआ है, अभी तक दो मकान क्षतिग्रस्त बताएं जा रहे हैं, जबकि अभी किसी तरह की कोई जानहानि नहीं है। एसडीएम ने अपील की है कि अनावश्यक लोग घरों से बाहर न निकले और जहां नदी नालों के किनारे लोगों को कोई समस्या है तो वह तत्काल कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें, जिससे तत्काल उन तक मदद पहुंचाई जा सके, साथ ही पुलिस प्रशासन भी अनाउंसमेंट कर रहा है, की लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें. वही नगर निगम की टीम भी शहर में जल भराव को कम करने के लिए नहरों के ओवरफ्लो को कम करने का काम कर रही है।

काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले में फंसे करीब 250 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके साथ ही जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टीमें लगातार कार्य कर रही है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pakistan: प्रधानमंत्री शहबाज बुधवार को राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली भंग करने की करेंगे सिफारिश