Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NEET UG में 3 छात्रों को मिले पूरे अंक, 15 के नतीजे रद्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें NEET UG में 3 छात्रों को मिले पूरे अंक, 15 के नतीजे रद्द
, सोमवार, 1 नवंबर 2021 (22:32 IST)
नई दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए और इसमें 3 छात्रों ने शीर्ष रैंक हासिल की है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी दी।
 
मृणाल कुटेरी (तेलंगाना) तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिका जी. नायर (महाराष्ट्र) ने पूरे अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया। एनटीए के एक अधिकारी ने कहा कि इन तीन उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग चरण में ‘टाई-ब्रेकिंग’ फॉर्मूला अपनाया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि नीट-स्नातक परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया और उनके परीक्षा नतीजे रद्द कर दिए गए हैं। 
 
यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे। इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में महंगाई भत्ता बढ़ा, सरकारी खजाने पर पड़ेगा 440 करोड़ का बोझ